Best 41 Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

Quote 1 : सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 2 : न भागना है न रुकना है बस चलते रहना है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 3 : भागने में Risk है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा Risk है तो करना क्या है? धीरे धीरे चलते रहना है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 4 : आप जो सोचते है वो आप बन जाते है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 5 : अपने अंदर की आवाज़ सुनो क्योंकि जो आप मान लेते है वो आज नहीं तो कल बन जाते है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 6 : Risk नाम की कोई भी चीज़ इस दुनिया में है ही नहीं ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 7 : अगर आपके अंदर लड़ने की Spirit है तो आप जीत लोगे ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 8 : है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे, जीतने दुःख देने है दे, जितनी मुश्किलें देनी है दे लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द को सहने की ताकत दे ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 9 : दर्द को सहना पड़ता है दुखों को सहना नहीं पड़ता दुःख को सिर्फ समझना पड़ता है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 10 : कोई भी ऐसा काम जो आप अपने पूरे दिल से करना चाहते हैं और उस काम को कर ले तो वो क्या है? Success है और उस काम को ना कर पाए मरते दम तक तो वो क्या है? Failure ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 11 : अगर Boring जगहों पर हमें Mind टिकाना आ गया तो Interesting जगह पर टिकाना तो खेल है भाई ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 12 : जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे ये दुनिया बिल्कुल आपको वैसी ही दिखेगी ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 13 : अरे मिलेगा भाई इतना मिलेगा जितना आप सपने में भी सोच नहीं सकते खिलाड़ी तो बनो अपने Field के पक्के खिलाड़ी तो बनो ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 14 : जिसकी Awareness (जागरूकता) जितनी ज्यादा उसकी Possibilities (संभावनाएँ) उतनी ज्यादा, वो सिर्फ एक काम में नहीं वो किसी भी काम में हाथ डालेगा वो Successful हो जायेगा, किसी भी काम को बहुत जल्द सिख सकता है किसी भी काम में बहुत जल्द आगे बढ़ सकता है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 15 : में काम करुँगा कोई भी काम कैसा भी काम अगर Job नहीं मिल रही 10 जगह गया Job नहीं मिली 100 जगह जाऊँगा, 1000 जगह जाऊँगा, 5000 जगह जाऊँगा Job मिल ही नहीं रही अरे कोई बात नहीं चाय बेचने की दुकान लगा लूँगा खाली नहीं बैठूंगा खाली नहीं बैठूंगा किसी भी हालत में ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 16 : अरे जो सोये हुए, हो डरे हुए हो, बैठे हुए हो, उठो खड़े हो आगे बढ़ो जो करना है करो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता ओटो चलाना पड़ रहा है टैक्सी चलानी पड़ रही है चलाओ ना क्या बुराई है खाली क्यों बैठना है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 17 : छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा हमारी कंपनी में ऐसा कोई काम नहीं है जो मैंने खुद अपने हाथ से ना किया हो ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 18 : जब Desire Choose करना ही है तो बड़े से बड़ा Choose करो ना, बड़े से बड़ा दुनिया का सबसे बड़ा ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 19 : जिसका Desire जितना बड़ा है उसकी Success उतनी ही बड़ी है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 20 : इस दुनिया में जो सबसे बड़ी Power है सबसे बड़ी Power वो है Desire की Power ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 21 : बिना सोच की कार्रवाई और कार्रवाई बिना की सोच आपको 100 % की असफलता दे देंगी ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 22 : जो कर्म आपको अंदर से Strong करता है वो अच्छा कर्म है जो आपको अंदर से Weak करता है कमजोर करता है वो सब बुरे काम है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 23 : Life में आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है? के आपको खुद की नज़रों में उठना है जो इंसान खुद की नज़रों में उठ गया वो दुनिया की नज़रों में तो अपने आप ही उठ जाएगा ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 24 : अगर इस दुनिया में कोई भी काम है जो आप दिल से करना चाहते हो उस काम को इस दुनिया में एक भी ऐसा इंसान है जो कर रहा है तो आप भी खेल खेल में उस काम को कर सकते हो ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 25 : Learning पे Focus करो Earning पे नहीं, Earning हमेशा Future में है Learning हमेशा Present Moment पे है Learning पे Focus करना है Earning पे नहीं ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 26 : सीखते रहना है जो सिख रहा है वो जिंदा है जिसने सीखना बंद किया वो जिंदा लाश है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 27 : जो आदमी अपनी आदतों को बदल सकता है तो उसका आने वाला कल आज से अलग हो सकता है लेकिन जो अपनी आदत नहीं बदल सकता कल भी वो ही होगा जो आजतक होता आया है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 28 : कोई इंसान अगर जिंदगी में कुछ करना चाहता है या कुछ बनना चाहता है तो उसको जाकर के ये बोलना तू ये नहीं कर सकता उसकी हिम्मत को तोड़ना उसकी उम्मीद को तोड़ना एक बहुत बड़ा पाप है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 29 : Maditation करनी नहीं है ध्यान करना नहीं है, ध्यान देना है उसको बोलते है Real Maditation ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 30 : Fear को Overcome करने का सिर्फ एक ही तरीका है “Action”, जिस काम से डर लगता है उसे कर दो और कोई दूसरा तरीका नहीं है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 31 : एक Event में Fail होने से Life में Fail नहीं होते, एक Event का End Life का End नहीं है भाई ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 32 : हम उस चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास में नहीं है और हम चाहते है तो हमारी किस्मत बुरी होती है और जब हम उस चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास में है उस क्षण में हमारी किस्मत अच्छी होती है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 33 : जीते गा वो End में जो चलता रहेगा हर Situation (परिस्थिति) में ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 34 : Dr APJ Abdul KalamStudents के लिए उनसे बड़ी Inpiration इस पूरी दुनिया में कोई नहीं है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 35 : मैं अपनी Energy बढ़ाने के लिए हर दिन तीन चीजें करता हूँ
1 – Daily Madition करता हूँ , 2 – Daily अच्छी Books पढ़ता हूँ , 3 – Daily कुछ अच्छी Positive बातें करता हूँ ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 36 : मेरा Mission क्या है के India के अंदर और इस पूरे World के अंदर Unlimited Leaders खड़े करूँ ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 37 : मेरा मकसद है सिर्फ आपकी Life बदलने में नहीं बल्कि India की सारी की सारी Problem Solve करने में ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 38 : तो ये मेरा Mission है की आप ही में से निकल कर के कुछ लोग तेज़ी से आगे बढ़ जाए तेज़ी से Successful हो पाए कुछ ऐसा कर पाए की वो सिर्फ अपनी Problem Solve ना करे बल्कि इस देश की भी Problem को Solve कर दे ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 39 : जब भी आपको लोग बोलने लग जाए की आप पागल हो गए हो तो आप समझ जाना आप सही रास्ते पे है ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 40 : अगर आपके पास में उतना मिल गया है जितना आपको चाहिए और उससे थोड़ा सा ज्यादा है तो उसको शेयर करना शुरू कर दो जबतक यह नहीं करेंगे खुशी जिसकी में बात कर रहा हूँ उसके आसपास तो जाना दूर की बात है उसकी झलक भी नहीं देख पाएंगे ।
– Sandeep Maheshwari
Quote 41 : मैं इस दुनिया से चला जाऊँगा लेकिन मेरे जैसे लाखों लोग और आ जायेंगे सामने कोई और पागल होगा जो यहाँ पे ऐसा कुछ कर रहा होगा और ये दुनिया बदलेगी क्योंकि ये भी होना आसान है ।
– Sandeep Maheshwari

Comments